दैनिक भास्कर Jun 25, 2020, 05:36 AM ISTछबड़ा. ढाई माह माह बाद भी फसलें जलने पर कोई सहायता नहीं मिलने के बाद पीड़ित किसानों ने बुधवार को बारां पहुंचकर कलेक्टर से सहायता की गुहार लगाई है। थिंक इंडिया के पूर्व प्रदेश संयोजक शिवम विजयवर्गीय का आरोप है कि वहां भी किसानों को निराशा हाथ लगी।विजयवर्गीय ने बताया कि गत 10 अप्रैल को जेपला, घट्टा, भीलवाढ़स व कादरपुरा में अाग लगने से खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जल गई थी। किसान मुआवज़े की मांग कर रहे हैं। विजयवर्गीय ने बताया कि किसानों से कलेक्टर ने कहा कि फसलों का पांच सौ रुपए ही मुआवज़ा मिल पाएगा। जिससे किसान सकते में आ गए। उन्हाेंने बताया कि किसानाें का लाखों रुपए का नुकसान होने से इनके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। खरीफ के बीज का भी पैसा नहीं है। उन्होंने मुआवजे के प्रति स्पष्ट जवाब नहीं देने पर छबड़ा में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में पवन मीणा, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रामविलास लोधा, हरिराम मीणा, राजरानी मीणा, सुरेश मीणा, डूंगर सिंह, जगदीश मीणा, छीतरलाल, लड्डूलाल, श्रीलाल मीणा, प्रेमलाल मीणा, श्रीराम मीणा, रोशन मीणा सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल थे।
Source: Dainik Bhaskar June 25, 2020 00:00 UTC