खास बातें प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर अकाउंट किया ट्वीट सुशील मोदी पर कसा तंज बोले- 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश...जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, "बिहार में (मुख्यमंत्री तथा JDU प्रमुख) नीतीश कुमार का नेतृत्व और JDU की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय की है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं. ये अभी साफ़ नहीं हैं कि प्रशांत किशोर के इस बयान को मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की सहमति हैं या नहीं. तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन की हत्या की साजिश रच रहा है दाऊद, सुरक्षा के चलते 3 कुक बदले गएहालांकि जेडीयू नेताओं का कहना है कि जो प्रशांत किशोर बोल रहे हैं वहीं नीतीश कुमार की भी भावना है. लेकिन प्रशांत किशोर के इस बयान से बिहार बीजेपी के नेता इससे तिलमिलाये हुए हैं.
Source: NDTV December 31, 2019 05:37 UTC