Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार (23 जनवरी) को कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र के खैराबाद में आयोजित श्रीराम कथा गो-माता महोत्सव में पहुंचे थे. धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच चल रहे विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों अपने हैं, टकराव से बचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि शंकराचार्य हों या सरकार दोनों ही सनातन परंपरा से जुड़े हुए हैं. कोटा कोचिंग सेंटर के लिए भविष्यवाणीपंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कोटा कोचिंग सेंटर के लिए भविष्यवाणी करते हुए कहा कि यह जल्द ही फिर से अव्वल बनेगा. उन्होंने कहा कि हाल के समय में कोटा में थोड़ी नीरसता जरूर आई है, लेकिन यह अस्थायी है.
Source: NDTV January 23, 2026 14:15 UTC