प्रयागराज : कुंभ के मेले में अब नहीं बिछड़ेंगे राम और श्याम, नई तकनीक का इस्तेमाल - News Summed Up

प्रयागराज : कुंभ के मेले में अब नहीं बिछड़ेंगे राम और श्याम, नई तकनीक का इस्तेमाल


इस मेले में कोई राम या श्याम खोता है तो वह तुरंत अपने घर पहुंच सकता है अगर उसके गले में एक आरएफआईडी कार्ड लटका हो. क्या है ये आरएफआईडी कॉर्डयह एक आइडेंटिटी कार्ड की तरह साधारण कार्ड है जो बच्चे के गले में लटका रहेगा. आरएफआईडी कार्ड बनवाने के बाद सात साल की कनक बड़ी खुशी से कहती है कि "अगर खोएंगे तो मिल जाएंगे. बुज़ुर्गों के लिए भी कार्डयह आरएफआईडी कार्ड सिर्फ बच्चों के लिए नहीं बल्कि उन बुजुर्गों के लिए भी है जो अपना पता ठीक से नहीं बता पाते. पर अगर इस तरह की नई-नई तकनीक का इस्तेमाल हो तो शायद लोगों की मुश्किलें कम हो जाएंगी.


Source: NDTV January 31, 2019 13:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */