प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को India Mobile Congress के उद्घाटन सत्र को करेंगे संबोधित - News Summed Up

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को India Mobile Congress के उद्घाटन सत्र को करेंगे संबोधित


प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को India Mobile Congress के उद्घाटन सत्र को करेंगे संबोधितIndia Mobile Congress प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश की टेलिकॉम इंडस्ट्री के कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस में वर्चुअल तरीके से अपना उद्घाटन भाषण देंगे। सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने सोमवार को यह जानकारी दी।नई दिल्ली, पीटीआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश की टेलिकॉम इंडस्ट्री के कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में वर्चुअल तरीके से अपना उद्घाटन भाषण देंगे। सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने सोमवार को यह जानकारी दी। मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के चलते इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) का चौथा संस्करण ऑनलाइन ही आयोजित होगा।We are happy to announce that the Hon'ble Prime Minister will be delivering the Inaugural Address at India Mobile Congress 2020 tomorrow. The program starts at 9:45 am. You can access the event here - https://t.co/4T0R4B8sBu" rel="nofollow#PMatIMC2020 Ek kadam Aatmanirbharta Ki Aur pic.twitter.com/vStg2Xy4qF — India Mobile Congress (@exploreIMC) December 7, 2020सीओएआई ने बताया कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे और दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश भी हिस्सा लेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम मंगलवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।बयान में आगे कहा गया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी, भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल और Ericsson के प्रमुख (दक्षिण पूर्व एशिया, ओशिआनिया और भारत) Nunzio Mirtillo भी उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे।▶️Prime Minister Shri @narendramodi to address India Mobile Congress 2020 on 8th December 2020 ▶️The theme for #IMC2020 is "Inclusive Innovation - Smart, Secure, Sustainable" and will be held from 8th to 10th December 2020#IMC2020Virtual Details⏩https://t.co/Ap1yqqiQ4R" rel="nofollow pic.twitter.com/8p8KvwWfIB — PIB in Odisha (@PIBBhubaneswar) December 7, 2020सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने एक बयान में कहा, 'कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न हुई असाधारण स्थिति के चलते इस सालाना कार्यक्रम को पहले की भांति रंगारंग तरीके से आयोजित करना चुनौती बन गया था और फिर हमने इसे वर्चुअल तरीके से आयोजित करने का फैसला लिया। हालांकि, मैं भारत और विदेशों से विभिन्न उद्योगों के प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर जताए गए उत्साह को देखकर गर्वित हूं।'यह भी पढ़ें (iMobile Pay: अब अलग-अलग पेमेंट एप्स रखने की नहीं है जरूरत, ना ही याद रखना है UPI ID, जानिए क्या-क्या हैं सुविधाएं)डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 07, 2020 11:46 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */