भोपाल लोकसभा सीट से मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट देने के फैसले का अमित शाह ने बचाव किया और कहा कि हिंदू टेरर नाम से जो फर्जी केस बनाया गया था, उसमें साध्वी प्रज्ञा को क्लीन चिट मिल चुकी है. बता दें कि इससे पहले विपक्ष के हमलावर तेवर को देखते हुए पीएम मोदी ने भी साध्वी प्रज्ञा का बचाव किया था और कहा कि वह उन लोगों के लिए ‘प्रतीक' हैं जिन्होंने हिन्दुओं को आतंकवादी बताया था. पीएम मोदी ने कहा था कि प्रज्ञा वहां कांग्रेस को कड़ी चुनौती देंगी. उन्होंने कहा कि 'बटला हाउस का जब एनकाउंटर हुआ, सोनिया जी को रोना आ गया बटला हाउस के आंतकवादियों के मरने पर. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि उन्होंने करकरे से कहा था कि तुम्हारा सर्वनाश होगा.
Source: NDTV April 22, 2019 05:03 UTC