प्रकृति की गोद में 'जन्नत' की सैर जैसा है चंद्र नाहान ट्रेक - News Summed Up

प्रकृति की गोद में 'जन्नत' की सैर जैसा है चंद्र नाहान ट्रेक


करीब तीन घंटे की रिसर्च के बाद आखिरकार हमने ऐसी जगह ढूंढ़ ही निकाली जहां प्रकृति और आपके बीच कोई न हो. दिल्ली से जांगलिक तक के करीब 520 किलोमीटर के सफर के बाद हमनें रात में इसी गांव में रुकने का फैसला किया. हमनें यहां कुछ घंटे रुकने के बाद अपना टेंट लगाया और अगली सुबह चंद्र नाहान निकलने की तैयारी पूरी करने के बाद सो गए. कुछ देर की बर्फबारी के बाद मौसम साफ हुआ और चंद्र नाहान के लिए निकल गए. इन बातों का रखें ख्याल-चंद्र नाहान ट्रेक के लिए जाते समय सबसे जरूरी है कि आप अपने साथ खाने की चीजें और पहनने के कपड़ों का खास तौर पर ध्यान रखें.


Source: NDTV June 29, 2019 14:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */