अगर आप बागवानी करते हैं और गेंदे के पौधे लगा रखें हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है क्योंकि इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं गेंदे के पौधे में ज्यादा फूल लाने वाली चीजों के बारे में तो आइए जानते हैं..गेंदा एक ऐसा फूल है, जिसकी खूबसूरती के चलते लगभग हर कोई इसे पंसद करता है और अपने बगीचे में लगाना चाहता है, लेकिन ऐसा अक्सर होता है कि बगीचे में लगाने के बाद उसमें फूल नहीं आते हैं. अगर आपके भी पौधों के साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो आप हमारे इस लेख के जरिए पौधों की देखभाल कर सकते हैं. गेंदे के पौधे में ज्यादा फूल लाने के लिए विधि कुछ इस प्रकार हैं:सरसों की खली का प्रयोग करेंगेंदे के पौधे में एक सप्ताह के अंदर फूल लाने के लिए सरसों की खली का उपयोग कर सकते हैं. इस टिप्स से पौधे की ग्रोथ के साथ-साथ फूलों की पैदावार भी बहुत तेजी से बढ़ता है. इन चीजों का इस्तेमाल करने से आपके पौधों में बहुत तेजी से फूल खिलेंगे.
Source: Dainik Jagran October 01, 2022 11:52 UTC