पोखर में डूबने से युवक की गई जान: छपरा में स्नान के दौरान दो युवक डूबा, एक की गई जान, श्राद्धकर्म में मुंडन के बाद कर रहा था स्नान - News Summed Up

पोखर में डूबने से युवक की गई जान: छपरा में स्नान के दौरान दो युवक डूबा, एक की गई जान, श्राद्धकर्म में मुंडन के बाद कर रहा था स्नान


Hindi NewsLocalBiharYouth Died Due To Drowned In Pond In Chhapra; Bihar Bhaskar Latest Newsपोखर में डूबने से युवक की गई जान: छपरा में स्नान के दौरान दो युवक डूबा, एक की गई जान, श्राद्धकर्म में मुंडन के बाद कर रहा था स्नानछपरा 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकबिलखते हुए मृतक के परिजन।छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के बली बिशुनपुरा गांव में रविवार की सुबह श्राद्ध कर्म में मुडंन की विधी कराने के दौरान पोखरे में नहाने के दौरान दो शख्स गहरे पानी में डूब गए। जिन्हें परिजनों ने निकाल अचेतावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया, जहां एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।परिवार में मातममृतक की पहचान बली बिशुनपुरा गांव निवासी दूधनाथ राय का 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार और घायल उमेश राय का 22 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मिथुन की दादी के श्राद्धकर्म में मुंडन की विधि के लिए बली बिशुनपुरा पोखर के पास सभी परिजन गये थे। वहीं पर मुंडन के बाद पोखरे में नहाने के दौरान पैर फिसलने पर पोखरे के गहरे पानी में डूब गए। मृतक एक भाई और दो बहन हैं। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया वही परिजनों के चित्कार से सीएचसी का माहौल गमगीन हो गया।पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजामृतक अमित पढ़ाई में तेज बेहद होनहार लड़का था उसके कुशल संगत व्यवहार का चर्चा कर सभी लोग के आंखों में आंसू छलक जा रहे है। मुण्डन के बाद स्नान करने गए लड़को के डूबने की ख़बर सुनते ही स्थानीय लोगो की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में भेज दिया। वही एक को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।


Source: Dainik Bhaskar August 15, 2021 08:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */