स्ट्राइक कोर के ‘सिंधु सुदर्शन’ युद्धाभ्यास के दौरान सेना ने पाकिस्तान को अपना फायर पावर दिखायापोकरण में पहली बार गेम चेंजर स्वदेशी गन के-9 व्रज ने पलक झपकते ही दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को नेस्तनाबूद कियाDainik Bhaskar Oct 22, 2019, 04:01 AM ISTपोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से (डीडी वैष्णव). पीओके में आतंकी लांच पेड तबाह करने के दूसरे ही दिन सोमवार को पश्चिमी सीमा पर भारतीय थल सेना की 21 स्ट्राइक कोर (सुदर्शन शक्ति) ने जबरदस्त प्रहार किया। स्ट्राइक कोर के ‘सिंधु सुदर्शन’ युद्धाभ्यास के दौरान सेना ने पाकिस्तान को अपना फायर पावर दिखाते हुए ये बता दिया कि महज 48 घंटे से कम समय में घर में घुसकर तबाह करने की क्षमता है।पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में 100 किमी में 40 हजार से ज्यादा सैनिक पाकिस्तान से सीमा के निकट 100 किमी से ज्यादा दायरे में सुदर्शन प्रहार कर रहे हैं। पोकरण के रण में सोमवार सुबह पहली बार गेम चेंजर स्वदेशी गन के-9 व्रज ने पलक झपकते ही दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। हमारी इन्फैन्ट्री को बैकअप देने के लिए बोफोर्स तोप, मल्टी बैरल रॉकेट लांचर से रॉकेट दागे गए। रूसी स्मर्श राकेट लाॅन्चर सिस्टम से 72 कलस्टर बम गिराए गए। टी 90 टैंक व बीएमपी से बंकर नष्ट किए गए।ऐसे दी दुश्मन को मात-
Source: Dainik Bhaskar October 21, 2019 22:30 UTC