Mahindra ARJUN 605 DI MS V1 Tractor: यदि आप भी खेती को सुगम बनाने के लिए एक दमदार ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई एमएस वी1 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी के अर्जुन ट्रैक्टर अविश्वसनीय ताकत के साथ खेत के सबसे कठिन कार्यों को भी बेहद आसानी से संभाल सकते हैं. महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई एमएस वी1 की कीमत (Mahindra ARJUN 605 DI MS V1 Price)भारत में महिंद्रा अर्जुन 605 डीआई एमएस वी1 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.65 लाख से 8.05 लाख रुपये रखी गई है. इस अर्जुन 605 डीआई एमएस वी1 ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Source: Dainik Jagran May 18, 2024 00:09 UTC