यह टेस्ट तब फायदेमंद होता है, जब पेशाब में प्रोटीन ज्यादा हो या फिर UACR उपलब्ध ना हो। यह आपके पेशाब के टोटल प्रोटीन के बारे में बताता है। लेकिन यह खासतौर से एल्बुमिन के बारे में नहीं बताता है।डॉक्टर ने इसे सबसे भरोसेमंद टेस्ट बताया है। खासतौर से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए यह काफी जरूरी है। किडनी डैमेज यहीं से पता चलती है और आपको किडनी हेल्थ को लेकर गंभीरता से कदम उठाने चाहिए।
Source: Navbharat Times January 06, 2026 05:03 UTC