Hindi NewsBusinessBusiness News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, Tata Steelपेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: टाटा स्टील के CEO नरेंद्रन वर्ल्ड स्टील के चेयरमैन बने, सरकार ने 8 जरूरी दवाओं की कीमतें 50% बढ़ाईंनई दिल्ली 1 दिन पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर टाटा स्टील से जुड़ी रही। टाटा स्टील के CEO थैचट विश्वनाथ नरेंद्रन को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का चेयरमैन चुना गया है। यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय को वर्ल्ड स्टील एसोशिएशन का प्रमुख चुना गया है।वहीं नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 8 शेड्यूल दवाओं की मैक्सिमम प्राइस को बढ़ाने का फैसला किया है। इन दवाओं का इस्तेमाल अस्थमा, TB, ग्लूकोमा के साथ कई अन्य बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर...शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें...1. टाटा स्टील के CEO टीवी-नरेंद्रन वर्ल्ड स्टील के चेयरमैन बने: यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय, 2021 में पहली बार सज्जन जिंदल बने थेटाटा स्टील के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) थैचट विश्वनाथ नरेंद्रन को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का चेयरमैन चुना गया है। नरेंद्रन इस पद पर अगले साल 31 मार्च तक रहेंगे। यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय को वर्ल्ड स्टील एसोशिएशन का प्रमुख चुना गया है।इससे पहले 2021 में JSW ग्रुप के चेयरपर्सन सज्जन जिंदल ने इस संस्था को हेड किया था। नरेंद्रन के साथ इस संस्था में दो अन्य बोर्ड मेंबर्स- कोलाकोग्लू मेटलर्जी AS उगुर दलबेलर और नुकोर कॉर्प के प्रेसिडेंट एंड CEO लियोन टोपालियन को भी चुना गया है।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...2. सरकार ने 8 जरूरी दवाओं की कीमतें 50% बढ़ाईं: इनमें अस्थमा, TB और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों के दवा शामिल, लागत बढ़ने पर लिया फैसलानेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 8 शेड्यूल दवाओं की मैक्सिमम प्राइस को बढ़ाने का फैसला किया है। इन दवाओं का इस्तेमाल अस्थमा, TB, ग्लूकोमा के साथ कई अन्य बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।हेल्थ एंड फैमिली अफेयर मिनिस्ट्री ने बताया कि NPPA ने आठ दवाओं के ग्यारह शेड्यूल्ड फॉर्मूलेशन की अधिकतम कीमतों में उनकी मौजूदा मैक्सिमम प्राइसेस से 50% तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले NPPA ने 2019 और 2020 में 21 और 9 फॉर्मुलेशन दवाओं की कीमतों को 50% बढ़ाने का फैसला किया था।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...3. PVR INOX को दूसरी तिमाही में ₹11.8 करोड़ का घाटा: पहली तिमाही में ₹166 करोड़ मुनाफा था, रेवेन्यू 19% कम होकर ₹1,622 करोड़ रहामल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX को 2024-25 की दूसरी तिमाही में 11.8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 166 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।जुलाई-सितंबर तिमाही में PVR का ऑपरेशन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू (आय) सालाना आधार पर 19% कम होकर 1,622 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने1999 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...4. मोदी बोले- विदेश में डेटा भारत से 10 गुना महंगा: भारत का मिशन दुनिया को जोड़ना; अंबानी ने AI डेटा सेंटर के लिए इंसेंटिव मांगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें एडिशन की नई दिल्ली में शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दूसरे देशों में मोबाइल डेटा की कीमत भारत की तुलना में दस गुना महंगी है। भारत का एक ही मिशन है- दुनिया को जोड़ना।इस टेक इवेंट में दुनियाभर के 120 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं। 400 से ज्यादा एग्जिबिटर और लगभग 900 स्टार्टअप भी शामिल हुए है। IMC 2024 के एग्जीबिशन में PM मोदी को टेक इनोवेशन्स दिखाए गए। PM के साथ केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें...बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की 'बॉब उत्सव डिपॉजिट स्कीम': इसमें मिल रहा 7.90% तक का सालाना ब्याज, 400 दिन के लिए करना होगा निवेशबैंक ऑफ बड़ौदा ने 'बॉब उत्सव जमा योजना' नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत 400 दिनों के लिए FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 7.30%, सीनियर सिटिजन्स को 7.80% और सुपर सीनियर सिटिजन्स को सालाना 7.90% ब्याज दिया जाएगा।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए...कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए...पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
Source: NDTV October 16, 2024 11:31 UTC