फडणवीस ने कांग्रेस नेतृत्व का परोक्ष हवाला देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना नीत गठबंधन सरकार मुंबई के 'मातोश्री' से नहीं, बल्कि 'दिल्ली के मातोश्री' से नियंत्रित होगी. विधानसभा में विपक्ष के नेता ने रैली में कहा, 'यह सरकार (मुंबई के उपनगर में ठाकरे के आवास) 'मातोश्री' से नहीं, बल्कि 'दिल्ली के मातोश्री' से नियंत्रित होगी.' शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जिंदगी में 'मातोश्री' महाराष्ट्र की राजनीति में एक शक्ति केंद्र के रूप में होता था. फडणवीस की टिप्पणी शिवसेना को नाराज करने का काम करेगी. फडणवीस ने आरोप लगाया कि शिवसेना ने न सिर्फ जनादेश के साथ 'विश्वासघात' किया, बल्कि चुनाव पूर्व सहयोगी भाजपा के साथ भी विश्वासघात किया है.
Source: NDTV January 01, 2020 18:11 UTC