पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की अभिनेत्री पत्नी पर हमला, ठक-ठक गैंग ने बनाया शिकार - News Summed Up

पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की अभिनेत्री पत्नी पर हमला, ठक-ठक गैंग ने बनाया शिकार


90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री और जाने माने पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की पत्नी फरहीन प्रभाकर दिल्ली में ठक ठक गैंग का शिकार हो गईं. दिल्ली के बेहद पॉश इलाके साकेत में दिन दहाड़े ठक ठक गैंग ने फरहीन प्रभाकर को अपना शिकार बनाया. ठक-ठक गैंग ने दिल्‍ली पुलिस के पूर्व कमिश्‍नर को बनाया निशाना, कार से आई-पैड और कैश चोरीफरहीन के मुताबिक बदमाशों ने उन पर हमला भी किया और जोर का मुक्का मारा. हमले के बाद फरहीन को अस्थमा का अटैक भी आया. फरहीन की मानें तो दिल्ली जैसे सड़क में भी न तो उनको किसी ने बचाने की कोशिश की न फरहीन को सड़क से उठाने की.


Source: NDTV January 20, 2019 16:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */