पूर्णिया / फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुसकर 7 लाख की लूट, 6 अपराधियों ने की वारदात - News Summed Up

पूर्णिया / फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुसकर 7 लाख की लूट, 6 अपराधियों ने की वारदात


पुलिस का कहना है कि ये मामला संदिग्ध लग रहा हैDanik Bhaskar Sep 26, 2018, 08:16 PM ISTपूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले में बुधवार दोपहर बेखौफ अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुसकर 7 लाख रुपए लूट लिए। घटना पूर्व बेलौरी स्थित भारत फाइनांशियल इंक्लूजन लिमिटेड की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।लॉकर से निकाले 7 लाख रुपएफाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि दो अपराधी भारत फाइनांशियल इंक्लूजन का सेन्टर खुलवाने के बहाने अंदर आए। इसके बाद दो और अपराधी अंदर आए और चारों ने हथियार निकाल लिए। अपराधियों ने लॉकर का पता नहीं बताने पर मारपीट शुरू कर दी।इस पर बैंक कर्मियों ने लॉकर रूम का पता बता दिया। पता मिलते ही दो अपराधी कर्मियों को लॉकर रूम तक ले गए और 7 लाख रुपए निकाल लिए। ब्रांच मैनेजर, क्रेडिट मैनेजर और अकाउंटेंट का हाथ बांध कर उन्हें लॉकर रूम में ही बंद कर ताला जड़ दिया और वहां से फरार हो गए।आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसब्रांच मैनेजर नवल किशोर सिंह ने बताया कि अपराधी छह की संख्या में थे, जिसमें से चार बैंक के अंदर और दो बिना नंबर की स्वीफ्ट कार में बाहर इंतजार कर रहे थे। बाकी साथियों के पैसे लेकर आते ही सभी फरार हो गए।इधर, लूट की घटना के बाद बैंक कर्मियों ने बाहर आकर इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। इसके बाद वॉर्ड पार्षद विश्वजीत सिंह ने मामले की सूचना मुफस्सिल थाने को दी। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज सदल-बल मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू की।


Source: Dainik Bhaskar September 26, 2018 14:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */