पूजा स्पेशल ट्रेन : बुकिंग शुरू होते ही 30 मिनट में फुल हो गई छठ स्पेशल, अब तत्काल पर नजर Bhagalpur Newsभागलपुर [जेएनएन]। आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के बीच चलाई जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन के टिकटों की बुकिंग रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट में ही स्पीलर और एसी क्लास की सभी सीटें फुल हो गईं। नौ बजे तक स्लीपर का प्रतिक्षा सूची 150 से ज्यादा हो गया था। वहीं, एसी क्लास में 30 से ज्यादा प्रतिक्षा सूची पहुंच गया।दरअसल, रेलवे की ओर से यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आनंद विहार से 22, 25, 28 अक्टूबर और एक नवंबर को छठ स्पेशल का परिचालन हो रहा है। वहीं, भागलपुर से 23, 26, 29 अक्टूबर और दो नवंबर को स्पेशल ट्रेन खुलेगी।तत्काल कोटे के लिए मारामारीआरक्षण काउंटर खुलते ही इन दिनों सबसे ज्यादा मारामारी तत्काल टिकट के लिए हो रही है। अभी झारखंड, मुंबई, नई दिल्ली, हावड़ा के लिए तत्काल टिकट बनवाने के लिए लंबी लाइन लग रही है।Posted By: Dilip Shuklaअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran October 21, 2019 06:11 UTC