लाॅकडाउन में कम हाे गए थे अपराध, अब तेजी से बढ़ने लगीं वारदातें जिन पर लगाम जरूरी, डीजी ने कहा - पुलिस ट्रेक बदलेअपराध पर रोक लगाने के लिए डिजी ने जारी की एडवाइजरी,गश्त और नाकाबंदी की फिर से समीक्षा कर सुदृढ़ीकरण किया जाएदैनिक भास्कर Jun 12, 2020, 06:00 AM ISTबीकानेर. लाॅकडाउन के दाैरान आपराधिक वारदातें कम हाे गई थीं। लेकिन, अब अपराध तेजी से बढ़ने लगे हैं और खासकर संपत्ति संबंधी। इसे देखते हुए पुलिस काे अपना ट्रेक बदलकर पहले की तरह अपराध और कानून-व्यवस्था पर फाेकस करना हाेगा। मानसून आने पर फसलाें की बुआई की जाएगी। ऐसे में जमीन काे लेकर विवाद हाेंगे। पुलिस पहले से ही इन्हें राेकने की तैयारी करनी हाेगी।लाॅकडाउन के दाैरान लाेग घराें में थे और पुलिस पहरे पर। ऐसे में अपराधी भी बाहर नहीं निकल पाए और वारदाताें पर अंकुश लग गया। अब लाॅकडाउन हटने की स्थिति में चाेरी, लूट, धाेखाधड़ी, जमीन पर कब्जे सहित आर्थिक अपराध हाेने लगे हैं। इसे देखते हुए डीजी सीआईडी (अपराध शाखा) बी. साेनी ने जिलाें में पुलिस काे पहले की तरह कानून-व्यवस्था पर फाेकस करने के लिए कहा है।उन्हाेंने कहा है कि मानसून आने वाला है। फसलाें की बुआई के दाैरान जमीन काे लेकर विवाद हाेते हैं। पुलिस पहले से ही ऐसे मामलाें का पता लगाकर कानून के मुताबिक उनका समाधान करवाए जिससे कि गंभीर वारदात ना हाे। इसके लिए एसएचओ-सीओ माैके पर जाकर पूरी जानकारी जुटाए और प्रशासन के सहयाेग से दाेनाें पक्षाें से बात कर मामलाें का हल निकाले।लाॅकडाउन के बाद अब अपराधी सक्रिय हाेकर वारदातें करने लगे हैं। काेविड-19 के साथ ही अब पुलिस इनसे निपटने के लिए भी नए सिरे से प्लानिंग कर रही है। जिले के सभी सीओ की मीटिंग लेकर उन्हें अपने-अपने सर्किल में मुस्तैद रहकर अपराध राेकने के लिए कहा गया है। नाकाबंदी काे सख्त किया जाएगा।- प्रदीपमाेहन शर्मा, एसपीडीजी की एडवाइजरी
Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 23:26 UTC