पुलिस ने मंदिर से सामान चुराने वाले चोर को पकड़ा: बाड़मेर शनिदेव मंदिर से 4 दिन पहले की थी चोरी, पुलिस चोरी का सामान बरामद करने में जुटी - News Summed Up

पुलिस ने मंदिर से सामान चुराने वाले चोर को पकड़ा: बाड़मेर शनिदेव मंदिर से 4 दिन पहले की थी चोरी, पुलिस चोरी का सामान बरामद करने में जुटी


Hindi NewsLocalRajasthanBarmerPolice Arrested A Thief Who Stole Goods From Barmer Shani Dev Temple, Police Engaged In Recovering Stolen Goodsपुलिस ने मंदिर से सामान चुराने वाले चोर को पकड़ा: बाड़मेर शनिदेव मंदिर से 4 दिन पहले की थी चोरी, पुलिस चोरी का सामान बरामद करने में जुटीबाड़मेर 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाड़मेर मंदिर से चाेरी करने वाला आरोपी।बाड़मेर शहर में शास्त्रीनगर मौहल्ले में शनिदेव मंदिर में 4 दिन पूर्व रात को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोर द्वारा चुराया सामान की बरामद करने के लिए चोर से पूछताछ कर रही है। पुलिस का अंदेशा है कि और भी चोरी का खुलासा हो सकता है।दरअसल, शहर के शास्त्रीनगर स्थित शनिदेव मंदिर में 4 दिन पूर्व रात को चोरी हुई थी। खीमाराम भार्गव ने कोतवाली थाने में हारमोनियम, मंजीरा, बर्तन और अन्य सामान चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था। कोतवाली पुलिस ने कार्यवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल उगमराज सोनी ने बताया कि 13-14 अगस्त की मध्यरात्रि को शास्त्री नगर के शनिदेव मंदिर में अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव मांगता हाल शिवनगर निवासी चंपालाल पुत्र किशनलाल भील को गिरफ्तार कर लिया। इससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।तकनीकी सहायता से पकड़ाचोरी के इस प्रकरण में सहायक उप निरीक्षक गिरधारी राम के नेतृत्व में कांस्टेबल नरपतराम, रतनसिंह ने तकनीकी सहायता और मुखबीर सहयोग से आरोपी को नामजद कर गिरफ्तार किया। इसके बाद पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर चोरी किया गया सामान बरामद करने में जुटी हुई है।


Source: Dainik Bhaskar August 17, 2021 13:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */