Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurWasim, The Main Accused In The Fake Note Case, Was Arrested By The Police From Javra In Madhya PradeshAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपपुलिस को मिली सफलता: नकली नोट प्रकरण के मुख्य आरोपी वसीम को उदयपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के जावरा से किया गिरफ्तारउदयपुर 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकउदयपुर पुलिस ने अंबामाता थाना इलाके में नकली नोट प्रकरण के मुख्य आरोपी को मध्यप्रदेश के जावरा से गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को उदयपुर पुलिस ने शहर के अंबामाता थाना इलाके में नकली नोट प्रकरण में 2 लोगों की गिरफ्तारी की थी। जिसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के मुख्य सरगना की जानकारी दी और उसी के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी वसीम को गिरफ्तार किया।पराठे के ठेले पर पुलिस ने पकड़े थे 6 लाख के नकली नोटस्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को शहर के सज्जन नगर इलाके में ठेले से 6 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए थे। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों सद्दाम और सोनू को गिरफ्तार भी किया था। वहीं आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ही पुलिस ने अब गिरोह के मुख्य आरोपी कोटडा निवासी वसीम को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वसीम आदतन अपराधी है जिस पर चार संगीन मामले दर्ज है।वसीम ने अमित के साथ मिल तैयार किए थे नकली नोटगिरफ्तारी के बाद आरोपी वसीम ने पूछताछ में बताया कि उसने कोटड़ा निवासी अमित के साथ में नकली नोट बनाए थे। जिन्हें वह उदयपुर में चलन में लाना चाहता था। वहीं पुलिस गिरोह की चौथी सदस्य अमित की तलाशी में जुट गई है ।
Source: Dainik Bhaskar November 20, 2020 17:37 UTC