Hindi NewsLocalPunjabMuktsarControlled With 50 Drug Pillsपुलिस की कार्रवार्ई: 50 नशीली गोलियों सहित काबूमुक्तसर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकथाना लक्खेवाली पुलिस ने 50 नशीली गोलियां बरामद करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते सहायक थानेदार शिवराज सिंह ने बताया कि गांव नंदगढ़ की ओर से एक व्यक्ति अपने बाएं हाथ में लिफाफा पकड़े आता दिखाई दिया जिसने पुलिस को देखकर अपने हाथ में पकड़ा हुआ लिफाफा जमीन पर फेंक दिया।जिस पर पुलिस ने उक्त को काबू कर उसके द्वारा फेंके लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 50 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की वासी लक्खेवाली को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया गया है।
Source: Dainik Bhaskar April 26, 2023 07:50 UTC