जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने एक बयान की वजह से विवादों की सुर्खियों के घेरे में नजर आ रहे हैं. रविवार को उन्होंने करगिल में एक भाषण के दौरान कहा कि आतंकी पुलिस वालों की बजाय भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों को मारें. सत्यपाल मलिक ने कहा कि ये लड़के जो बंदूक लिए फिजूल में अपने लड़कों को मार रहे हैं. उन्होंने कहा था कि जब भी कोई आतंकी मारा जाता है तो उन्हें दुख होता है.जम्मू कश्मीर के गर्वनर ने कहा था कि जम्मू कश्मीर की पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है. उन्होंने कहा था कि हम चाहते हैं कि हर कोई वापस आए.
Source: NDTV July 21, 2019 15:38 UTC