जम्मू- के पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद जहां एक तरफ दुनियाभर में की किरकिरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर वो अब भी भारत को धमकी देने से बाज नहीं आ रहा है। इस आतंकी हमले को लेकर अपना रुख बताने के लिए पाकिस्तान ने रविवार को अफ्रीकी और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) देशों के राजदूतों के साथ इस्लामाबाद में एक बैठक की। जिसमें उसने हमले को लेकर पल्ला झाड़ते हुए भारत के आरोपों को बेबुनियाद बताया। पाकिस्तान का कहना है कि का आक्रामक रुख उसके लिए ही नुकसानदेह साबित होगा और क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा पैदा करेगा।दूसरे देशों के सामने सफाई दे रहा पाकिस्तान...- पुलवामा हमले के बाद भारत ने आक्रामक रुख अपनाते हुए दुनिया में पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए अभियान छेड़ दिया है। इसी सिलसिले में भारत ने शुक्रवार को दिल्ली में P5 देशों (अमेरिका, , , ब्रिटेन और ) समेत 25 देशों के राजदूतों को आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में जानकारी दी थी।- भारत के कदम के जवाब में पाकिस्तान ने रविवार को इस्लामाबाद में अफ्रीकी और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) देशों के राजदूतों के साथ एक बैठक की और इसमें आतंकी हमले को लेकर अपने देश की स्थिति स्पष्ट की।- पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने बताया, 'विदेश सचिव तहमीना जनजुआ ने पुलवामा हमले को लेकर आज (रविवार) अन्य देशों के राजदूतों के साथ एक बैठक की। जिसमें पाकिस्तान ने हमले को लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए भारत के आरोपों को बेबुनियाद बताया।'- फैसल के मुताबिक 'बैठक में जनजुआ ने कहा पाकिस्तान का मानना है कि नई दिल्ली का आक्रामक रूख उसके लिए ही नुकसानदेह साबित होगा और क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा पैदा करेगा।' बैठक के दौरान पाकिस्तानी विदेश सचिव ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर बिना जांच के पाकिस्तान पर आरोप मढ़ना भारत पुरानी आदत बताया।- पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक पुलवामा हमले को लेकर हम पर आरोप लगने के बाद हमने अन्य देशों के राजदूतों को जानकारी देने की कवायद शुरू कर दी थी, क्योंकि भारत इस हमले को लेकर हमें दोषी ठहरा रहा है।
Source: Dainik Bhaskar February 17, 2019 14:15 UTC