Dainik Bhaskar Feb 18, 2019, 09:25 AM ISTव्यापारियों ने कहा- जरूरी वस्तुओं और यातायात पर बंद का असर नहीं होगाकारोबारी एक दिन का उपवास रखेंगे, अपने-अपने राज्यों में कैंडल मार्च निकालेंगेव्यापारिक संगठन कैट की शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद देने की भी योजनानई दिल्ली. पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और परिवारों का साथ देने के लिए अखिल भारतीय व्यापार महासंघ (कैट) ने सोमवार को देशभर में व्यापार बंद का आह्वान किया है। कुछ राज्यों में शनिवार को ही व्यापारिक संगठनों ने बंद रखा। इनमें छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तरी यूपी शामिल हैं।शांतिपूर्ण रहेगा बंदव्यापारियों का कहना है कि जरूरी वस्तुओं और यातायात पर बंद का असर नहीं पड़ेगा। सिर्फ व्यापारिक संगठन बंद रहेंगे। सोमवार का बंद शांतिपूर्ण होगा।कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि सोमवार को बंद के दौरान कारोबारी उपवास रखेंगे और अपने-अपने राज्यों में कैंडल मार्च निकालेंगे। कैट से जुड़े व्यापारी शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद देने की योजना भी बना रहे हैं।कैट ने चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाने का फैसला भी लिया है। उसका कहना है कि चीन, पाकिस्तान का समर्थन करता है। इसलिए, उसके सामान का बहिष्कार करेंगे।
Source: Dainik Bhaskar February 18, 2019 02:48 UTC