इसकी यह वजह है कि पुरी के पंडा वोटर्स को लुभाने में लगे है. संबित पात्रा ने पुरी में रह रहे तेलुगू लोगों से मिल रहे हैं, तेलुगू गाना भी गा रहे हैं, तेलुगू में भाषण भी दे रहे हैं. नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाना है यह बात बीजेपी लोगों को समझाने में लगी है. लोगों का कहना है कि पिनाकी लोगों से कम मिलते हैं. पुरी में जब संबित के साथ घूमते हैं तो लगता है संबित जीतेंगे और जब पिनाकी की रैली में भीड़ देखते है तो लगता है पिनाकी जीतने जा रहे हैं.
Source: NDTV April 21, 2019 07:07 UTC