Hindi NewsLocalRajasthanJaipurJaipur Roads Secret Names Interesting Story; Maniharo Ka Rasta | Nilgaro Ka Rastaपुराने जयपुर की गलियों के नामों के पीछे का राज: कैसे नाम पड़ा 'मनिहारों का रास्ता' और 'नीलगरों का रास्ता', अपनी खास कलाकारी के लिए फेमसजयपुर 22 घंटे पहलेकॉपी लिंकजयपुर के मनिहारों का रास्ता। जो अपनी खास कलाकारी के लिए फेमस है। जयपुर की स्थापना के साथ ही मनिहारों के रास्ते और इसके जैसे अलग-अलग इलाके बसाए गए। जहां बर्तन बनाने का काम होता था, उसे ठठेरों का रास्ता नाम दिया गया। इसी तरह जहां कपड़ों की रंगाई होती थी, उसे नीलगरों का रास्ता कहा गया। इसी तरह चूड़ी का काम करने वालों को मनिहार और रास्ते को मनिहारों का रस्ता नाम दिया गया। वीडियो में देखिए जयपुर के रास्तों की कहानी...
Source: Dainik Bhaskar March 06, 2024 03:00 UTC