पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन - News Summed Up

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन


जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर(चंदौली) : आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन एवं ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन प्लांट डिपो के सदस्यों ने शुक्रवार को प्लांट डिपो इंजीनियरिग कारखाना के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन बहाल करने, भारतीय रेल के निजीकरण न करने की मांग की गई। चेताया कि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा। रेल कर्मचारियों ने कहा कि नई पेंशन योजना में कर्मचारी का जमा मूलधन भी सुरक्षित नहीं है और कर्मचारी के रिटायरमेंट पर इसमें मिनिमम पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। नई पेंशन स्कीम से पूरे देश के कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चितित हैं। सरकार को कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई पेंशन स्कीम को बंद करते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू करना चाहिए। एसपी सिंह, एके उपाध्याय, अशोक गुप्ता, रामजी यादव, केदारनाथ तिवारी, अरविद कुमार, रमेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran January 01, 2021 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...