पुनर्विवाह के लिए 15 जोड़ों ने थामा हाथ - News Summed Up

पुनर्विवाह के लिए 15 जोड़ों ने थामा हाथ


भास्कर न्यूज|सूरजपुर/सिलफिलीनेचर्स केयर एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी तथा “एक आस” जनकल्याण संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कात्यायनी (विधवा) पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन सूरजपुर में रविवार काे किया गया।कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के पांच जिलों के 530 प्रतिभागी शामिल हुए। इनमें से ़15 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा एवं अन्य जोड़ों के बीच चर्चा जारी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक खेलसाय सिंह, भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते, कलेक्टर दीपक सोनी थे। मुख्य अतिथि टीएस सिंहदेव ने आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में 15 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। लगभग 55 जोड़ों के बीच वार्ता जारी है। पुनर्विवाह के लिए आवेदन आगामी विवाह तिथि तय होने लिए जाएंगे। तय जोड़ों का सामूहिक विवाह दिसंबर माह में कराया जाएगा। कार्यक्रम में 12 काउंसलर ने तय जोड़ों की प्राथमिक काउंसलिंग की एवं कानूनी सलाहकार के रूप में 10 सदस्यों की टीम ने दस्तावेज जांच कर अनुमोदन किया। कार्यक्रम के आयोजन में एनसीडब्ल्यू की विनीता पांडेय, सौरभ तिवारी, क्षेत्रीय संयोजक वन्दना दत्ता,”एक आस” संस्था के प्रमुख कृष्णचंदतिवारी, अनिल साहू, सारिका पांडेय, शानू गुप्ता, पवन कुमार बर्मन रानू धनगर, रेखा शर्मा, रवि प्रकाश, सुमन सिंह,ज्योति सिंह,नवीन सोनी आदि सक्रिय रहे।


Source: Dainik Bhaskar October 22, 2019 02:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...