पीढ़ी चौराहा से अलाव की लकड़ी गायब: विधायक व एसडीएम द्वारा रखवाई गई लकड़ी का पता नहीं - Pidhi(Jaisinghpur) News - News Summed Up

पीढ़ी चौराहा से अलाव की लकड़ी गायब: विधायक व एसडीएम द्वारा रखवाई गई लकड़ी का पता नहीं - Pidhi(Jaisinghpur) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshSultanpurPidhiDainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News, Latest Dainik Bhaskar News, Bonfire Wood Missing From Peedhi Intersectionपीढ़ी चौराहा से अलाव की लकड़ी गायब: विधायक व एसडीएम द्वारा रखवाई गई लकड़ी का पता नहींडी पी पान्डेय| पीढ़ी(जयसिंहपुर), सुलतानपुर 2 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीढ़ी चौराहा।सुलतानपुर के जयसिंहपुर स्थित पीढ़ी चौराहा से अलाव के लिए लाई गई लकड़ी गायब हो गई है। इस घटना के कारण अलाव की व्यवस्था बाधित हो गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यह लकड़ी विधायक राज प्रसाद उपाध्याय और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) द्वारा अलाव जलाने के उद्देश्य से रखवाई गई थी। लकड़ी गायब होने के बाद से प्रशासन ने इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दिया है और न ही किसी अधिकारी ने इसकी जांच की है।यात्री पृथ्वी सिंह ने बताया कि प्रशासन ने अलाव के लिए लकड़ी रखवाई थी, लेकिन अब वह मौके पर नहीं है। स्थानीय निवासी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि लकड़ी गिराई गई थी, पर अलाव नहीं जल रहा है क्योंकि लकड़ी चोरी हो गई है। घनश्याम अग्रहरि ने भी पुष्टि की कि एसडीएम और विधायक द्वारा लकड़ी रखवाई गई थी, जिसे सभी चौराहा वासियों ने देखा था, लेकिन अब न तो अलाव है और न ही लकड़ी।स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से गायब हुई लकड़ी का पता लगाने और इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।


Source: Dainik Bhaskar December 22, 2025 07:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */