शिमोगा, ऐजेंसी। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। 23 अप्रैल को तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टियां मतदाताओं का अपने पक्ष में करने का भरपूर प्रयास कर रहीं है। वहीं चुनावी रथ पर सवार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक के शिमोगा में रोडशो किया। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक की जनता से नरेंद्र मोदी को फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिमोगा के भद्रावती में एक विशाल रोड शो किया। शाह ने यहां कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बेटे और पार्टी के उम्मीदवार बी वाई राघवेंद्र के लिए प्रचार किया। डेढ़ किलोमिटर लंबे और लगभग 40 मिनट तक चले इस रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लगातार मोदी,मोदी के नारे लगा रहे थे। लोगों से अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने, पाकिस्तान और आतंकवाद को जवाब देने के लिए नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए।अमित शाह ने रोड शो के अंत में कहा कि यह चुनाव केवल राघवेंद्र को संसद सदस्य बनाने के लिए नहीं है, बल्कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि देश को सुरक्षित करने के लिए, आतंकवाद और पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए शिमोगा के लोग चुनाव वाले दिन कमल के बटन को दबाकर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएं।राघवेंद्र येदियुरप्पा को जेडी(एस) के पूर्व विधायक मधु बंगारप्पा के खिलाफ खड़ा किया गया है, जो पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के बेटे हैं। बता दें कि राघवेंद्र शिमोगा से सांसद हैं और उन्होंने पिछले साल नवंबर में हुए उप-चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडी(एस) के संयुक्त उम्मीदवार मधु बंगारप्पा को हराया था।Posted By: Manish Pandey
Source: Dainik Jagran April 20, 2019 09:11 UTC