अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म का सोमवार को पहला लुक पोस्टर रिलीज किया गया है. फर्स्ट लुक आने के बाद से ही विवेक ओबरॉय को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग हो रही है. लोग विवेक की जगह किसी अन्य अभिनेता को बायोपिक की कास्टिंग को लेकर अपनी राय रख रहे हैं. उन्होंने इस बात की भी चुटकी ली है कि मनमोहन सिंह के किरदार के लिए सही कलाकार का चयन हुआ है. पहले इस बात को लेकर काफी कंफ्यूजन था कि विवेक ओबरॉय ही नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म का हिस्सा हैं, जिसमें पहले परेश रावल मुख्य किरदार निभाने वाले थे.
Source: Dainik Jagran January 09, 2019 07:41 UTC