यही कारण है कि वे लोग चौकीदार को गाली दे रहे हैं. आरक्षण के मुद्दे पर पीएम ने कहा कि कई लोग डराने का काम कर रहे हैं, परंतु कोई भी इसे समाप्त नहीं कर सकता. पीएम ने लोगों से कहा कि देश में जो भी विकास का कार्य सरकार कर पाई है, वह आप सभी के सहयोग के कारण हो सकी है. पीएम ने 'महागठबंधन' को 'महामिलावटी' बताते हुए कहा कि ये लोग देश में आतंकियों, नक्सलियों को भी बढ़ावा देते हैं. जब ऐसे महामिलावटी लोगों की साजिशों पर हमने चौकीदारी की तो इन्हें दिक्कत होने लगी.
Source: NDTV April 02, 2019 16:06 UTC