पीएम मोदी ने महिला सशक्तीकरण को लेकर किया ट्वीट तो एकता कपूर ने यूं दिया जवाब - News Summed Up

पीएम मोदी ने महिला सशक्तीकरण को लेकर किया ट्वीट तो एकता कपूर ने यूं दिया जवाब


खास बातें पीएम मोदी ने किया ट्वीट एकता कपूर ने किया रिप्लाई ट्वीट हुए वायरलपीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के बाद बॉलीवुड के सितारों से मुलाकात की है, और कई विषयों पर उनके साथ चर्चा भी की है. टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसके साथ लिखा थाः 'माननीय विजनरी के साथ फिल्मी दुनिया की महिलाएं.' एकता कपूर की ये फोटो खूब वायरल भी हुई. यही उम्मीद करता हूं कि फिल्म और संस्कृति की दुनिया में हमारी नारी शक्ति यूं चमकती रहेगी.' So inspired by your vision sir https://t.co/2OyvDi3DUz — Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) October 20, 2019पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के इस ट्वीट का एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भी जवाब दिया और लिखाः 'हम बालाजी के साथ अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि मनोरंजन और सामाजिक संदेश को कंटेंट में समेटकर आगे ले जाएं.


Source: NDTV October 20, 2019 05:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */