खास बातें पीएम मोदी ने गांव के प्रधानों को लिखी चिट्टी वर्षा जल संरक्षण के लिए लिखी चिट्ठी कहा- मॉनसून के दौरान बारिश के पानी का करें संरक्षणपीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ग्रामीण इलाकों में पानी के संकट को देखते हुए गांव के प्रधानों को निजी तौर पर पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने उनसे आगामी मॉनसून के दौरान बारिश के पानी का संरक्षण करने का अनुरोध किया है. हम ईश्वर के आभारी हैं कि हमें पर्याप्त वर्षाजल का आशीर्वाद मिला है. मुझे आप सभी पर भरोसा है कि बारिश के पानी की हर बूंद को बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी." प्रधानमंत्री के निर्देश पर नवगठित मंत्रालय जल शक्ति ने देश के जल संकट की समीक्षा के लिए हाल ही में सभी राज्यों के मंत्रियों की एक अंतर-राज्यीय बैठक की थी.
Source: NDTV June 15, 2019 07:41 UTC