डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोंगल का त्योहार मनाया है। इस मौके पर पीएम मोदी केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के घर पहुंचे और वहां सभी रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की।प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को पोंगल की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व प्रकृति, परिवार और समाज के बीच संतुलन स्थापित करने का मार्ग दिखाता है।पीएम मोदी ने मनाया पोंगल का त्योहारपीएम मोदी ने इस त्योहार के मौके पर तमिल रीति-रिवाजों से पूजा की। इसके बाद गाय और गाय के बछड़े को चारा खिलाया और उनकी भी माला पहनाकर पूजा की।प्रधामंत्री ने इस त्योहार के महत्व को बताते हुए कहा, 'यह त्योहार (पोंगल) प्रकृति, परिवार और समाज के बीच संतुलन स्थापित करने का मार्ग दिखाता है। इस समय देश के विभिन्न हिस्सों में लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू और अन्य त्योहारों को लेकर उत्साह का माहौल है। भारत और दुनिया भर में रहने वाले सभी तमिल भाइयों और बहनों को मेरी ओर से पोंगल और सभी त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं।'
Source: Dainik Jagran January 14, 2026 07:12 UTC