दरअसल, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने कश्मीरियों के पक्ष में बोलने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. बता दें कि राजस्थान में एक जनसभा संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत की लड़ाई कश्मीर या कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है. हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं : पीएम नरेंद्र मोदीटोंक में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश के कुछ हिस्सों में कश्मीरियों पर हुए हमले को नामंजूर करते हुए शनिवार को कहा कि हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है. प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि "हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है, कश्मीर के खिलाफ नहीं है.
Source: NDTV February 23, 2019 23:03 UTC