भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का विरोध करने के चक्कर में पाकिस्तान के पूर्व इंटीरियर मिनिस्टर (गृहमंत्री) व सीनेटर अब्दुल रहमान मलिक सोमवार को एक पोर्नस्टार की तस्वीर साझा कर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. कुत्ते ने किया Attack तो चूहे ने हवा में उड़कर किया वार, देखें TikTok Viral Videoएक यूजर्स ने लिखा, "आ गया लपेटे में." ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई पाकिस्तानी नेता या पूर्व अधिकारी इस प्रकार से भारतीय ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया हो. बासित ने भी गलती से पुरुष पोर्न स्टार की तस्वीर को अनंतनाग में पैलेट गन के कारण आंखें खोनेवाला व्यक्ति करार दिया था. भारत में नियुक्त पूर्व पाक राजनयिक को इस गलती के कारण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था.
Source: NDTV December 31, 2019 04:52 UTC