शुक्रवार को राजधानी में व्यापारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्षी कांग्रेस (Congress) को व्यापारियों को ‘चोर' कहने पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने हमेशा देश के बारे में सोचा है, देश की जरूरत से खुद को जोड़ा है. ये हमारे देश के व्यापारियों की ही ताकत थी कि भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था. यही कारण है कि रजिस्टर्ड व्यापारियों की संख्या जीएसटी आने के बाद करीब दोगुनी हो गई है. उन्होंने कहा कि हम जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड सभी व्यापारियों को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएंगे.
Source: NDTV April 19, 2019 17:48 UTC