सहयोगी, जंडियाला गुरु : पावरकॉम मंडल जंडियाला गुरु में बिजली मुलाजिम एकता मंच ने अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष रैली की। अर्थी फूंक प्रदर्शन डिवीजन प्रधान नरिदर सिंह गिल की अध्यक्षता में किया गया ।रैली को में नरिदर सिंह गिल ने कहा कि पंजाब सरकार डीए की किश्तें जारी करना, फील्ड स्टाफ, दफ्तरी स्टाफ और सब स्टेशन स्टाफ की कमी को दूर करने, बिजली यूनिटों की छूट देना, कांट्रैक्ट वर्कर को रेगुलर करना, और बिजली कर्मियों की पे स्केल केंद्र और पंजाब सरकार के साथ जोड़ने की उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है । जिसके चलते मुलाजिमों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उनकी मांग है सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे नहीं तो संघर्ष को और ते•ा किया जाएगा । इस अवसर पर मंडल उप प्रधान रमन भारद्वाज, सकत्तर गुरमीत सिंह गिल, दविदर सिंह, जसपाल सिंह, जंगबीर सिंह, करन सिंह, बलदेव सिंह, सतपाल सिंह, सरूप सिंह, गुरसेवक सिंह, हरदीप सिंह, लखविदर सिंह, निर्मल सिंह आदि मौजूद थे।Posted By: Jagranडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विसਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
Source: Dainik Jagran August 05, 2020 10:07 UTC