पापा धर्मेंद्र की आखिरी फ़िल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग पर इमोशनल दिखे सनी देओल-बॉबी देओल दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फ़िल्म ‘इक्कीस’ की खास स्क्रीनिंग के दौरान एक भावुक माहौल देखने को मिला। इस मौके पर उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल बेहद इमोशनल नजर आए। पिता की लंबे और शानदार फिल्मी सफर की इस आखिरी कड़ी को बड़े पर्दे पर देखना दोनों के लिए भावनात्मक पल साबित हुआ। स्क्रीनिंग के दौरान सनी देओल और बॉबी देओल के चेहरे पर भावनाएं साफ झलक रही थीं। कभी मुस्कान तो कभी आंखों में नमी, दोनों भाई अपने पिता के प्रति गर्व और प्यार को छुपा नहीं सके। यह पल सिर्फ एक फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं, बल्कि धर्मेंद्र के दशकों लंबे योगदान और विरासत को सम्मान देने जैसा था।
Source: Navbharat Times December 31, 2025 02:25 UTC