पानी की बूंद ऐसे बुझाती है चींटियों की प्यास, फोटोज को मिला अवॉर्ड - News Summed Up

पानी की बूंद ऐसे बुझाती है चींटियों की प्यास, फोटोज को मिला अवॉर्ड


1 /6 कभी देखा है चींटियों को इतने करीब से? नामुमकिन, यह शब्द चीटियों की डिक्शनरी में नहीं होता। कभी इन चींटियों को किसी चुनौती को देखकर पीछे हटते देखा? बड़ी से बड़ी चीज को वे अपने छोटे-छोटे बिलों में ले जाना जानती हैं। साइज में नाखून से भी छोटे इन जीवों का जोश आखिर इतना हाई कैसे रहता है? इसका जवाब हो सकता है उनकी कोशिश करने की फितरत। क्योंकि भैया… चींटियां कभी हार नहीं मानती! एक फिलीपींस की फोटोग्राफर ने नन्हीं चींटियों की जिंदगी को बेहद करीब से कैद किया है, जिसे देखकर दुनिया उनके नजरिए की तारीफ कर रही है। साथ ही, उनके इसके लिए सम्मानित भी मिला।


Source: Navbharat Times June 10, 2020 07:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */