Dainik Bhaskar Jun 15, 2019, 08:31 PM ISTसूचना मंत्री शौकत युसुफजई ने प्रांतीय असेंबली के फैसलों की जानकारी देने के लिए कॉन्फ्रेंस की थीमंत्री की सोशल मीडिया टीम से गलती हो गई, हालांकि कुछ देर बाद फिल्टर को हटा दिया गयाइस्लामाबाद. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शनिवार को सूचना प्रसारण मंत्री फेसबुक पर लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। तभी गलती से कैट फिल्टर ऑन हो गया। उनका चेहरे पर बिल्ली की तरह दिखने लगा। इसके बाद वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। लोगों ने मजाक उड़ाया।दरअसल, सूचना मंत्री शौकत युसुफजई ने प्रांतीय असेंबली के फैसलों की जानकरी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाई थी। फेसबुक लाइव शुरू होते ही सोशल मीडिया टीम से कैट फिल्टर एक्टिव हो गया। पहले उनके चेहरे पर कैट का फिल्टर आ गया और फिर इनके साथी के चेहरे पर दिखाई देने लगा। लाइव देख रहे यूजर्स ने जैसे ही इसे देखा स्क्रीनशॉट ले लिया और फेसबुक पर शेयर करने लगे। हालांकि, कुछ देर बाद इस फिल्टर को हटा दिया गया।यूजर ने लिखा- फिल्टर हटा लो भाईएक यूजर ने लिखा 'खैबर पख्तूनख्वा सरकार के सोशल मीडिया टीम के मुताबिक, हमारी कैबिनेट में एक बिल्ली भी है। वहीं, एक और यूजर ने लिखा- क्यूटेस्ट पॉलिटिशियन। रोशन राय नाम के एक यूजर ने लिखा, 'फिल्टर हटा लो बंदा बिल्ली बना हुआ है।'
Source: Dainik Bhaskar June 15, 2019 14:51 UTC