पाकिस्तान / अफरीदी ने कहा- बेटी को आरती उतारने की नकल करते देख घर में टीवी तोड़ दिया था - News Summed Up

पाकिस्तान / अफरीदी ने कहा- बेटी को आरती उतारने की नकल करते देख घर में टीवी तोड़ दिया था


अफरीदी ने एक टीवी कार्यक्रम में टीवी तोड़ने का खुलासा किया, वीडियो वायरलपाकिस्तान में हिंदुओं के प्रति घृणा 'बचपन की प्रारंभिक शिक्षा' की तरह है: तारिक फतेहDainik Bhaskar Dec 30, 2019, 01:11 PM ISTखेल डेस्क. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे बता रहे हैं कि किस तरह बेटी के भारतीय टीवी सीरियल देखने की वजह से उन्होंने अपने घर का टीवी तोड़ दिया था। अफरीदी के मुताबिक उस वक्त उनकी बेटी सीरियल में चल रहे 'आरती' के सीन को देख उसकी नकल कर रही थी, इसी बात से नाराज होकर उन्होंने टीवी तोड़ दिया था। इस वीडियो को लेकर भारतीय यूजर्स अपनी नाराजगी जता रहे हैं और वे इसे हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक बता रहे हैं।अफरीदी ने कहा, ‘एक बार जब मैं घर आया तो टीवी के सामने मेरी बेटी खड़ी हुई थी। उस वक्त इंडियन ड्रामे में हाथ में थाली लेकर उसे गोल-गोल घुमाने वाला सीन चल रहा था और मेरी बेटी उसकी नकल कर रही थी। इस दौरान मुझे पता नहीं क्या हुआ और मैंने अपनी कोहनी से टीवी को तोड़कर दीवार के अंदर कर दिया।’This is reality of secularism in Pakistan, TVs are broken for showing Hindu rituals & people applaud it pic.twitter.com/PXKcs5wcyf — Amit Kumar Sindhi 🇮🇳 (@AMIT_GUJJU) December 28, 2019सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी जताईवीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी की जमकर आलोचना हो रही है। पाकिस्तानी मूल के लेखक, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता तारिक फतेह ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अफरीदी की आलोचना की। उन्होंने लिखा, ‘‘अफरीदी ने एक टीवी सेट को तोड़ने की बात को माना, उसमें हिंदुओं की एक रस्म के बारे में दृश्य दिखाया जा रहा था। वहां मौजूद ढेर सारी महिला दर्शकों ने तालियां बजाते हुए अफरीदी के उस 'वीरतापूर्ण' काम की तारीफ की। पाकिस्तान में हिंदुओं के प्रति घृणा 'बचपन की प्रारंभिक शिक्षा' की तरह है।’’Pakistani cricketer Shahid @sAfridiOfficial confesses to smashing a TV set because it was showing a scene about a Hindu ritual. The largely female audience cheers him wildly for his ‘gallant’ act. Hindu hatred is like ‘early childhood education’ in Pakyampic.twitter.com/Numpj5faRl — Tarek Fatah (@TarekFatah) December 29, 2019अख्तर के खुलासे के बाद सामने आया वीडियोअफरीदी का ये वीडियो पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के उस खुलासे के कुछ ही दिन बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि हिंदू होने की वजह से पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ टीम में भेदभाव होता था। उन्होंने कहा था कि टीम के कुछ खिलाड़ी कनेरिया के साथ खाना खाना भी पसंद नहीं करते थे। हालांकि बाद में अख्तर ने सफाई देते हुए कहा उनकी बात का गलत अर्थ निकाला गया और धार्मिक आधार भेदभाव करना कभी पाकिस्तानी टीम की संस्कृति नहीं रही।


Source: Dainik Bhaskar December 30, 2019 06:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */