पाकिस्तान में जन्मा, मां-बाप शाहरुख खान के फैन, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से खेलने वाला पहला अफगान - News Summed Up

पाकिस्तान में जन्मा, मां-बाप शाहरुख खान के फैन, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से खेलने वाला पहला अफगान


मैं जहां हूं वहां तक पहुंचाने के लिए मेरे पिता कई रात सोए नहीं। जब मैं एक साल का था तब वह न्यूजीलैंड आ गए। हमारे पूरे परिवार को क्रिकेट में दिलचस्पी है। हमें क्रिकेट के बारे में बात करना अच्छा लगता है। मेरा छोटा भाई ही ऐसा है, जिसे यह पसंद नहीं है, लेकिन मेरी 12 वर्षीय बहन को यह खेल पसंद है। मेरे आदर्श शेन वॉर्न और राशिद खान हैं। वॉर्न सर्वकालिक महान हैं। मुझे भी राशिद की तरह काफी गुगली फेंकना पसंद है। पिछले कुछ साल में जब मेरे क्रिकेट ज्ञान में सुधार हुआ तो मैंने दूसरे रिस्ट स्पिनर्स को भी फॉलो करना शुरू कर दिया। मैं ईश सोढ़ी, एडम जम्पा और आदिल रशीद को करीब से देखता हूं। सबकी अपनी अलग-अलग रणनीति है। मैं उनकी प्लानिंग, गति, फील्ड प्लेसमेंट और विविधताओं पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं।रहमान हकमत


Source: Navbharat Times January 17, 2024 10:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...