खास बातें कुलभूषण जाधव मामले में इस महीने फैसला आ सकता है फैसले की घोषणा इंटरनेशनल कोर्ट करेगा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी जानकारीपाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) मामले में इस महीने फैसला आ सकता है. हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने कहा, 'कुलभूषण मामले में कुछ हफ्तों में फैसले की घोषणा होगी. इसके अलावा भारत ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई महज एक दिखावा है. एक दिन पहले हाफिज सईद के खिलाफ आतंक के वित्तपोषण के मामले में जो मामला दर्ज किया गया है, वह पाकिस्तान पर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से किया गया. पंजाब आतंकवाद निरोधक विभाग ने हाफिज के प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ यह कार्रवाई की है.
Source: NDTV July 04, 2019 11:26 UTC