पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की पत्नी के फेक आकाउंट से फैलाई गई अफवाह, सामिया बोली कोई धमकी नहीं मिली - News Summed Up

पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की पत्नी के फेक आकाउंट से फैलाई गई अफवाह, सामिया बोली कोई धमकी नहीं मिली


पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के फैंस खफा हैं। हार के बाद मीडिया में यह खबर आई थी कि हसन अली की पत्नी सामिया जो भारतीय हैं उनको और बेटी को धमकी मिल रही है। हालांकि सामिया ने इन खबरों को झूठा बताया।नई दिल्ली, आनआइन डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली। लगातार पांच ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम का एक हार के साथ खिताब जीतने का सपना टूट गया। इस हार की वजह हसन अली को माना जा रहा है उन्होंने आखिरी ओवर में मैच विनिंग पारी खेलने वाले मैथ्यू वेड का कैच टपकाया था। इस हार के बाद से ही हसन के साथ-साथ उनकी भारतीय पत्नी को भी निशाना बनाए जाने की खबर आई थी।गुरुवार को पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। 18.3 ओवर में मैथ्यू वेट का कैच हसन अली से छूट गया था इसके बाद लगातार तीन छक्के लगाकर उन्होंने मैच खत्म कर दिया।हसन अली को पाकिस्तान की हार के बाद से लगातार धमकियां मिलने की खबर आई थी। उन्होंने भारत की बेटी सामिया आरजू से शादी की है। दोनों को एक छोटी-सी बच्ची भी है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई कि हार से बौखलाए कुछ फैंस हसन के साथ बेटी और उनकी पत्नी को भी निशाना बनाया। सामिया इन धमकियों की वजह से परेशान हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ भारत आने की बात कह रही है।जो सामिया का ट्वीट सामने आया उसमें लिखा था, कुछ बेशर्म पाकिस्तानी फैन ने हमारी बेटी तक को निशाना बनाया और उसे नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। अगर यहां पाकिस्तान में मुझे हमारी सुरक्षा के लिए उच्च अधिकारी से कोई आश्वासन नहीं मिलता है, तो मैं सुरक्षा के लिए अपने माता-पिता के पास हरियाणा जाऊंगी।शनिवार को ही सामिया ने खुद इस बात को झूठा करार दिया और कहा वह बिल्कुल सुरक्षित हैं। उनके नाम से बनाए गए फेक अकाउंट से यह सारे ट्वीट किए गए थे। ऐसी खबरों पर विश्वास करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। मैंने देखा कि इस झूठी आइडी से ऐसी खबरें फैलाई जा रही है कि हसन के साथ मुझे और बेटी को लेकर धमकियां आ रही है। यह बात बिल्कुल ही गलत है बल्कि मुझे तो काफी समर्थन हासिल हो रहा है।


Source: Dainik Jagran November 13, 2021 23:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */