पाकिस्तानी एयरस्पेस खुलने से 15-20% सस्ता होगा दिल्ली से अमेरिका-यूरोप जाना - News Summed Up

पाकिस्तानी एयरस्पेस खुलने से 15-20% सस्ता होगा दिल्ली से अमेरिका-यूरोप जाना


खाड़ी देशों की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट 30 फीसदी तक सस्ते हुए हैं।एयरस्पेस बंद होने से अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स का ट्रैवल टाइम 90 मिनट बढ़ गया था।Moneybhaskar.com Jul 18,2019 12:48:46 PM ISTनई दिल्ली. पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस खोल देने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। भारतीय और विदेशी एयरलाइंस ने कई बंद की हुई फ्लाइट्स को दोबारा शुरू कर दिया है और कई फ्लाइट्स का रूट छोटा हो गया है। ऐसे में भारत से पश्चिमी देशों की फ्लाइट्स न सिर्फ सस्ती होंगी बल्कि उनमें समय भी कम लगेगा। ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल की मानें तो भारत से अमेरिका और यूरोप जाने वाली फ्लाइट्स के किराए में तकरीबन 20 फीसदी तक गिरावट हुई है। वहीं खाड़ी देशों की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट 30 फीसदी तक सस्ते हुए हैं।हजारों रुपए घट गया किरायाटाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ट्रैवल पोर्टल यात्रा के सीओओ शरत धल ने बताया कि, दिल्ली से अबू धाबी के इकोनॉमी क्लास के रिटर्न टिकट 30,000 रुपए से 17,000 रुपए तक सस्ते हुए हैं। लंदन जाने के लिए किराया 80 हजार से घटकर 63,000 रुपए तक आ गया है। ऐसे में इन रूट पर पैसेंजर ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद है।शुरू होंगी रुकी हुई फ्लाइट्सएयर इंडिया सप्ताह में तीन बार उड़ान भरने वाली अपनी दिल्ली-अमृतसर-बिरमिंघम फ्लाइट को 15 अगस्त से शुरू करेगी। IndiGo की दिल्ली-इस्तांबुल फ्लाइट इस गुरुवार से नॉन-स्टॉप होगी। फ्रैंकफर्ट, म्युनिख और ज्यूरिख से दिल्ली आने वाली Lufthansa और Swiss फ्लाट्स शुक्रवार से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी। United एयरलाइंस नेवार्क से दिल्ली और मुंबई तक के लिए अपनी रोजाना उड़ान भरने वाली फ्लाइट को 6 सितंबर से शुरू करेगी।4 घंटे तक बढ़ गया था ट्रैवल टाइमबालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 27 फरवरी से 15 जुलाई के बीच 138 दिनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। इसके चलते अमेरिका जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स का ट्रैवल टाइम 90 मिनट बढ़ गया था। इन फ्लाइट्स को ईंधन भरवाने और क्रू बदलने के लिए यूरोप में रुकना पड़ता था। इसके चलते भारत से अमेरिका जाने का ट्रैवल टाइम 4 घंटे तक बढ़ गया था। जबकि भारत से यूरोप जाने का ट्रैवल टाइम तकरीबन 1 घंटा बढ़ गया था।एयर इंडिया को हुआ 430 करोड़ रुपए का नुकसाननागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा अपना वायु क्षेत्र बंद करने से 430 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पाइसजेट को 30.7 करोड़ रुपए, इंडिगो को 25.1 करोड़ रुपए और गोएयर 2.1 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।अब हर उड़ान पर होगी बचतएयर इंडिया ने एक बयान जारी करके बताया कि, पाकिस्तानी एयर स्पेस खुल जाने से ज्यादा विमानों का इस्तेमाल बढ़ेगा जबकि क्रू की जरूरत 25 फीसदी तक कम होगी। अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स का एक तरफ का ऑपरेटिंग कॉस्ट 20 लाख रुपए तक कम होगा और यूरोप जाने वाली फ्लाइट्स का ऑपरेटिंग कॉस्ट 5 लाख रुपए तक कम होगा।


Source: Dainik Bhaskar July 18, 2019 07:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...