डिजिटल डेस्क सिवनी।ग्राम सरकार बनाने के लिए आपका कीमती वोट देने की घड़ी आ गई है। इन चुनावों में किसी पद के लिए मतदाताओं की संख्या कम होने से जीत-हार में एक-एक सही वोट का महत्व होता है। इसलिए 'चलो रे चलो वोट देने भैयाÓ का आव्हान ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एम्बेसडर सारिका घारू ने किया। वे राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह एवं सचिव राकेश सिंह के मार्गदर्शन में जागरूकता कायक्रम कर रही हैं। सारिका ने ग्राम के मोहल्ले में रैली के रूप में चलते हुए गीत के माध्यम से बापू, अम्मा, भौजाई से कहा कि अब सोच समझ कर वोट देने की बारी आई है। घर के काम बाद में करने और मतदान पहले करने की सलाह दी। सभी को अपना अधिकार जानकर बिना किसी दबाव के सही प्रत्याशी को चुनना चाहिए। उन्होंने डमी मतपत्र की मदद से ठप्पा लगाने का सही तरीका बताया। इसमें मतपत्र को सही तरीके से मोडऩे का महत्व बताया। इसके साथ ही नोटा की जानकारी भी दी।
Source: Dainik Bhaskar June 25, 2022 17:32 UTC