पहले कार को टक्कर मारी, फिर साथियों को बुलाकर पिटवाया - News Summed Up

पहले कार को टक्कर मारी, फिर साथियों को बुलाकर पिटवाया


Hindi NewsLocalPunjabMohaliFirst Hit The Car, Then Called His Friends And Got Him Beaten Up. पहले कार को टक्कर मारी, फिर साथियों को बुलाकर पिटवायामोहाली 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकसिटी रिपोर्टर | मोहालीकार सवार लड़की ने पहले बीएमडब्ल्यू कार को टक्कर मारी और उसके बाद अपने साथियों को बुला कर चालक को पिटवा दिया। गत दिवस एयरपोर्ट रोड स्थित एक रिसोर्ट के पास कार सवार लड़की ने बीएमडब्ल्यू को टक्कर मारी और उसके बाद अपनी कार भगा कर ले गई।जब बीएमडब्ल्यू कार सवार ने लड़की का पीछा कर उसे रोकने की कोशिश की तो लड़की ने उसके साथ गाली गलोज शुरू कर दी। नवीन शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने सन्नी एन्क्लेव गए थे। जब वह उससे मिलकर 5:30 बजे एयरपोर्ट रोड से घर जा रहे थे तो एक तेज रफ्तार कार आई और उसकी कार को टक्कर मार दी।शिकायतकर्ता ने बताया कार चालक लड़की गाली गलौज करने लगी और उसने अपने साथियों को बुला लिया। जिसके बाद लड़कों ने उसे घेर लिया और मारपीट की।


Source: Dainik Bhaskar October 05, 2023 01:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */