पलामू में CSP से 50 हजार रुपए की लूट: चेहरा ढक काउंटर पर पहुंचे दो बाइक सवार बदमाश, CSP इंचार्ज को पिस्टल दिखा-बोले प्लेन हाईजैक हो गया है - News Summed Up

पलामू में CSP से 50 हजार रुपए की लूट: चेहरा ढक काउंटर पर पहुंचे दो बाइक सवार बदमाश, CSP इंचार्ज को पिस्टल दिखा-बोले प्लेन हाईजैक हो गया है


Hindi NewsLocalJharkhandJharkhand Central Bank Customer Service CenterLooted In Palamuपलामू में CSP से 50 हजार रुपए की लूट: चेहरा ढक काउंटर पर पहुंचे दो बाइक सवार बदमाश, CSP इंचार्ज को पिस्टल दिखा-बोले प्लेन हाईजैक हो गया हैपलामू 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकघटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली।विश्रामपुर के रेहला स्थित बजरंग चौक के पास सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से सोमवार को चार बदमाशों ने 50 हजार रुपए लूट लिए। चारों ने चेहरा ढक रखा था और बाइक से पहुंचे थे। बदमाशों में से दो काउंटर पर पहुंचे और वहां बैठे सीएसपी इंचार्ज को पिस्टल दिखा कहा-प्लेन हाईजैक हो गया है। इसके बाद बदमाशों ने काउंटर पर रखे 50 हजार रुपए उठाकर बाइक से भाग निकले। इधर, लूट की वारदात सीएसपी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।सीएसपी संचालक अभिषेक चौबे के मैनेजर निश्चय चौबे ने बताया कि वह पास के सेंट्रल बैंक, गढवा रोड ब्रांच से 50 हजार रुपए लेकर घटना के महज 10 मिनट पहले ही सीएसपी काउंटर पर पहुंचा था। इसी बीच चार युवक चेहरा ढक कर सीएसपी के पास पहुंचे। इनमें से तीन पास में आए। जबकि एक बाइक पर ही बैठा रहा।बदमाशों में से एक दरवाजे पर खड़ा रहा। जबकि दो युवक जबरन काउंटर के भीतर घुस गए और निश्चय चौबे को पिस्टल दिखा लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बाइक पर बैठे चौथे लड़के को इशारा किया और चारों वहां से भाग निकले। घटना की सूचना के बाद रेहला थाना थाना प्रभारी नेमधारी रजक व एसआई गुलशन गौरव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।


Source: Dainik Bhaskar August 16, 2021 11:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */